उन्नाव(विपिन सिंह):- तीन तलाक को जैसे-जैसे रोकने की कवायद चल रही है। वैसे वैसे इस तरह के मामले और ज्यादा सामने आते जा रहे हैं। तलाकशुदा महिलाएं मुखर होकर सामने आ रही हैं और अपनी बात रख रही है। इसी प्रकार का एक प्रकरण सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां पहली औरत को दूसरा निकाह करने का विरोध करने पर पति ने तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में तलाकशुदा महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं। तलाकशुदा महिला अपने बच्चों के साथ दर दर की ठोकरें खा रही हैं। इस संबंध में उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके पूर्व विदेश से फोन पर तलाक तलाक तलाक और उसके बाद परिजनों और गांव वालों के दबाव में फिर निकाह के मामले में शामिल महिला कई माह बीतने के बाद भी पुलिस अधिकारियों की चौखट पर हाजिरी लगा रही है। परंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें