Latest News

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

#श्यामनगर में देर रात हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत।


कानपुर:- चकेरी में एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने अाए सेना के जवान की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। रात 2 बजे हुए इस घटना के बाद पूरे समारोह में हड़कंप मच गया, खुशियां मातम में बदल गईं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही आरोपी युवक को हथियार समेत दबोच लिया है।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली के ग्राम पूरेमंगली के रहने वाले राजेंद्र दीक्षित का 28 वर्षीय बेटा कुलदीप सेना में था। उनकी तैनाती वर्ष 2011 में सेना में हुई थी। वर्तमान समय में वह अंबाला में तैनात था। कुलदीप चकेरी में अपने दोस्त शिवप्रकाश की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को यहां आया था। देर रात समारोह में संजय मौर्या नाम के युवक ने बंदूक से एक-दो फायर कर दिए।इसपर पांडाल में मौजूद लोगों ने उसे फायरिंग करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। अावेश में अाकर उसने फिर बंदूक लोड की अौर फायरिंग कर दी। इसी बीच पास में ही खड़े कुलपीद को एक गोली लग गई। घटना के बाद समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। अानन-फानन में पुलिस के साथ लोग कुलदीप को लेकर कांशीराम अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision