Latest News

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

#भारत मुक्ति मोर्चा ने आज कासगंज मे हुई हिंसा के विरोध में मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।



बहराइच 02 फरवरी 2018:-सामाजिक संगठन भारत मुक्ति मोर्चा ने आज कासगंज मे हुई हिंसा और बाद मे कार्यवाही के नाम पर मुसलमानों,दलित व पिछड़े समाज के लोगों के बढ़ते उत्पीड़न के विरोध मे संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कलीम अहमद के नेर्तृत्व मे राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह को दिया।ज्ञापन मे मांग की गई है कि कासगंज घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूध कार्यवाही की जाये,निर्दोषों को रिहा किया जाये और फर्जी परेशान न किया जाये।इस अवसर पर बी एम पी के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद राज ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दंगा फसाद करा रही है।ज्ञापन देने वालों मे राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष सै० अकरम सईद,अलताफ अहमद,सरवर खान आजम,अकरम शानू,मनशाद अहमद,एम आई इस्लाम,सिराज खान,रफी अहमद,सगीर अहमद,नसीम उल्लाह,व दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision