Latest News

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

#हमीरपुर में ट्रक से टकराया वाहन, दो की मौत।


हमीरपुर:- मधुमक्खी के बॉक्स वाहन में लाद कर दो लोग लेकर नवाइजार गांव से रात को उन्नाव जा रहे थे। कानपुर मार्ग में  नारायनपुर के पास चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया जिससे वाहन ट्रक से टकरा गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मरने वालों में एक खलासी व एक मजदूर है। मजदूर बिहार के मुजफ्फर पुर जिले के मीनापुर का अजय व खलासी कठेरुआ का अनिल है। ट्रक चालक भाग निकला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision