उन्नाव:- तेरह फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली झांकियों के रास्ते को देखने के लिए शनिवार की देर रात एसपी पुष्पांजलि ने फुट पैट्रोलिंग की। शहर के छोटा से बड़ा चौराहा व कचौड़ी गली होते हुए कमला मैदान पहुंची। कमला मैदान से झांकियां उठने से स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद धवन रोड पहुंच गई। शोभा यात्रा से पहले धवन रोड पर दुकान के आगे किए गए कब्जे को हटवाने के निर्देश यातायात प्रभारी राजेन्द्र सिंह व सदर कोतवाल अरविन्द सिंह को दिए। एसपी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए। इसके लिए जिन स्थलों पर मारपीट व बवाल की संभावना है। वहां पर अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही शोभायात्रा के दिन मार्गो पर रुट डायवर्जन भी किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें