Latest News

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

एस एस सी की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी g

एस एस सी की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी ।

दिलावर पुर बिंदकी फतेपुर की रहने वाली छात्रा ज्योती पटेल (21)पिता स्वर्गीय इंद्रपाल पटेल की पाँच बेटियों में दो बेटियां कानपुर में रहकर एस एस सी व मेडिकल की तैयारी कर रही थी ।

एक प्रिया पटेल मेडिकल की तैयारी काका देव में रह कर कर रही थी ।दूसरी ज्योति पटेल छापेढा पुलिया शिव पूरी 117/767पी 1विजय कुमार गुप्ता के मकान में रहकर एस एस सी की तैयारी कर रही थी ।

आज सुबह 10 बजे मकान मालिक की बेटी भूमिका गुप्ता ने कमरे में झांक कर देखा छात्रा पंखे से लटकी हुई दिखी उसने बाहर खड़े अपने पिता को घटना के बारे में बताया ।मुहल्ले के कई लोग बाहर खड़े थे वो भी साथ मे अंदर गए ।

उन्हें लगा शायद फाँसी अभी लगाई है सो मकान मालिक ने मानवता के रहते छात्रा को नीचे उतारा ।तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुला लिया ।एम्बुलेंस के स्टाफ ने बताया छात्रा की मृत्यु हो चुकी है ।

पुलिस को सूचना दी गई रावतपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कारण स्पष्ट नही है कोई सुसाइट नोट्स भी नही मिला है । जाँच की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision