Latest News

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

पुलिस कर्मी के घर लाखों की चोरी

पुलिस कर्मी के घर लाखों की चोरी

कानपुर।नौबस्ता पुलिस बैंक में हुई चोरी से अभी उभर नही पाई थी कि चोरों ने बँद पड़े पुलिस कर्मी के घर में चोरी कि वारदात को अंजाम दें कर पुलिस की नींद उड़ा दी।
                       जानकारी के मुताबिक नौबस्ता योगेन्द्र विहार निवासी सुरेश कुमार वर्मा जीआरपी बाराबंकी मे बतौर सिपाही तैनात हैं। बीते 20 फरवरी को सुरेश परिवार समेत भतीजी की गोद भराई व बरिक्क्षा में शामिल होने उन्नाव गये थे। सुरेश ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे घर पहुँचे और मेन गेट का ताला खोल कर घुसे ही थे कि अंदर का नजारा देख कर पैरों तले ज़मीन खिसक गई। अलमारी व बक्से का ताला तोड कर चोरों ने नकदी, जेवर समेत करीब 8 - 10 लाख रुपये का माल पार कर दिया। बदहवास सुरेश ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस मौका मुआयना कर चली गई। बताते चले कि अभी चंद दिन पहले ही चोरों ने बैंक का लाकर काट कर वारदात को अंजाम दिया है।इस वारदात के खुलासे से पुलिस कोसों दूर है।इधर चोरों ने वारदात कर फिर पुलिस को चुनौती दे डाली।इस घटना से एक बार फिर नौबस्ता पुलिस और पुलिस कप्तान सवालों के कटघरे में है।

रिपोर्ट- विकास श्रीवास्तव व                     आकाश श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision