12/03/2018
अमित कश्यप के साथ मोहित पांडेय विशाल शर्मा
आरती करते वक्त लगी आग
अमित कश्यप के साथ मोहित पांडेय विशाल शर्मा
आरती करते वक्त लगी आग
कानपुर:-आज घंटाघर नया गंज चौकी के जस्ट पीछे एक्सप्रेस रोड पर स्थित सिद्धनाथ गुप्ता की बिल्डिंग में लगी भीषण आग। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार सैनी व उनके 2लड़की लड़के पूजा कर रहे थे आरती में जल रही ज्योति की वजह से आग लग गयी। खबर तो यह भी है की बिल्डिंग में रखा था हजारों का मसाला । समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से बड़ा नुकसान बच गया।समझने वाली बात है की इतना मसाला बिल्डिंग में रखा था यदि आग बेकाबू हो जाती तो कितना भयावह नजारा होता यह बताने की आवश्यकता नहीं क्योंकि बिल्डिंग में इतना माल रखे होने के बावजूद सुरक्षा के लिये कोई इन्तेजाम नहीं थे। क्योंकि घंटाघर की गिनती व्यस्ततम चौराहों में आती है जहां आसपास कई व्यावसायिक परिसर है साथ ही कुछ दूरी में बिजली विभाग का एक कार्यालय भी है ।पहेली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें