कानपुर. नशा जो खुद के जीवन के साथ परिवार को भी मुश्किलों में डाल देता है। ये ऐसा जहर है जिसके चक्रव्यूह में जो एक बार फंसा फिर वापस निकालना नामुमकिन हो जाता है।
मामला 66/11 मछली बाजार थाना हरवंश मोहाल के रहने वाले रंजीत हजारे पु़त्र मुन्ना हजारे उम्र 25 वर्ष का है। रंजीत हजारे जो खतरनाक नशे का लती था जिसको काफी महीनों से टीबी की बीमारी थी। इलाज के दौरान भी नशा करने की वजह से आज रंजीत को तीन मंजिल चौराहे में अचानक चक्कर आने की वजह से जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें