Latest News

शनिवार, 24 मार्च 2018

अधिकारी कहते है.हमार कौन का उखाड़ी

24/3/2018

रिपोर्ट:-शरद यादव मोहित पांडेय के साथ इस्लाम खान


रोडवेज बसों में अवैध  माल लोडिंग लगातार है जारी

अधिकारी कहते है.हमार कौन का उखाड़ी

कानपुर:-लगातार रोडवेज बसों में अवैध लोडिंग हो रही है ए.आर.एम से लेकर सभी बड़े अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अवैध लोडिंग का खेल खत्म नहीं हो रहा। ड्राइवर कंडक्टर बगैर किसी भय के अवैध लोडिंग कर अपनी जेब भरने में लगे है। इन्हें सरकारी खजाने से कोई लेना देना नहीं इन्हें तो वक्त में तनख्वाह मिल रही है। 

कभी जनता को भाजपा सरकार के आने पर भ्रष्टाचार खत्म होने की पूरी सम्भावनायें थी पर क्या हुआ ये जनता से बेहतर कोई नहीं जानता। 

बसों में अधिक माल रखने की वजह से यात्रियों को लगातार परेशानी होती है पर ड्राइवर कंडक्टर को इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision