Latest News

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बिजली विभाग की लापरवाही सुतरखाना वालों की सामत आई

24/3/2018

रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ शावेज आलम

कानपुर:-गत दिनों सुतरखाना स्थित केतकी धर्मशाले के सामने रात को एक ट्रक ने बिजली के खम्बों में टक्कर मारी थी। टक्कर की वजह से खम्बे धराशाही हो गये थे जिस कारण क्षेत्र में कई घंटे घुप्प अंधेरा छा गया था। आज उसी क्षेत्र का एक खम्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही कई लोगों की जान का कारण बन सकती है।क्षेत्र के कई लोग इसकी शिकायत सम्बंधित  बिजली विभाग से कर चुके है पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी के कान में जू तक नहीं रेंग रही। ऐसे में क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision