Latest News

सोमवार, 26 मार्च 2018

विरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर मेले में हुआ भव्य भंडारा



कानपुर:-आज जहां समस्त भारत  में राम नवमी की खुशियां मनाई जा रही है वही कई जगह  समाज से जुड़े लोगों ने प्रसाद के रूप में भंडारों का आयोजन किया।

इसी कड़ी में बादशाही नाका निवासी बंटी सिंह.संतोष कश्यप.सोनू कश्यप आदि युवकों ने बुध्धसेन अल्पाहार परिसर के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस आयोजन में तपेश्वरी मंदिर आये हुए श्रधालुओं ने पूड़ी सब्जी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को पूरा करने में बुध्ध सेन अल्पाहार के मालिक ने भंडारे के लिये जगह देकर सभी के ह्रदय व श्री राम के ह्रदय में स्थान प्राप्त किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision