रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह
बड़ी धूम धाम से मनाया गया राम नवमी का त्यौहार
बादशाही नाका शीतला माता कमेटी के तत्वाधान में निकले विशाल जवारे
यहां वहां जहां तहां मत पूछो कहां कहां है राम का नाम
एक विशाल जनसमूह मानो आज बादशाही नाके का जनसमूह नहीं राम जी की वास्तविक सेना लंका में कूच करने जा रही हो। जय श्री राम के नाम से पूरा शहर गूंज गया साथ में माँ के जवारे लिये मां के वीर पुत्र व पुत्रियां माता के जय जयकार करते हुए तपेश्वरी मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। जिधर देखो उधर जय श्री राम के नारे जय माता दी के नारे गूंज रहे थे। ऐसे में इन जुलुसों में अपनी अपनी राजनीति चमकाने कई राजनीतिक दल के नेता भी पहुंचे।जानकारी के हिसाब से ये जवारे पिछले पांच सालों से हाल्सी रोड स्थित मां शीतला माता के मंदिर से उठाया जाता है और बादशाही नाका सब्जी मंडी होते हुए घंटाघर से एक्सप्रेस रोड होते हुए तपेश्वरी मंदिर में समाप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें