Latest News

बुधवार, 28 मार्च 2018

हलिम मुस्लिम चौराहे के पास सड़क धंसी

28/3/2018

रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप

कानपुर:-मानव जीवन को सुगम बनाने के लिये मानव आज अपनी सुख सुविधाओं में निरंतर प्रयासरत है। जीवन की आवश्यक वस्तुओं में से एक है पानी जिसके संदर्भ में लिखा भी गया है। (जल ही जीवन है)
पर आज पानी की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये हम प्रकृति से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे। हर घर में समर्सेब्ल का उपयोग कर धरती के अंदर का पानी निरंतर निकाला जा रहा है। जिससे ' प्राकृतिक समीकरण निरंतर बिगड़ता जा रहा है। इसी कारण रोजाना कई जगह सड़क धंसने की खबरें आती रहती है।

ऐसा ही एक मामला गत 28/3/2018 की शाम कानपुर के हलीम मुस्लिम चौराहे के पास देखने को मिला। एक कार अचानक सड़क धंसने की वजह से फंस गई ये तो गनीमत रही की सड़क धंसने की गहराई कम थी  इस लिये कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision