Latest News

बुधवार, 28 मार्च 2018

पुलिस महानिदेशक उ.प्र.ने कुoनाजिया को जनपद आगरा का विशेष पुलिस अधिकारी घोषित किया


29/3/2018
--------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
--------------------------------------


कानपुर:-कहते है हौसलों को उड़ान भरते देर नहीं लगती। इसी बात को चरितार्थ करते हुए नाजिया को आगरा जनपद का विशेष पुलिस अधिकारी घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि  नाज़िया पुत्री कादिर निवासी सदर भठ्ठी थाना मंटोला जनपद आगरा की रहने वाली साहसिक लड़की है। जिसने अगस्त 2015में एक 6साल की लड़की का अपहरण होने से बचाया था तथा अपने मोहल्ले में होने वाले जुयें की रोकथाम हेतु सार्थक कदम उठाये थे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलिप्तता व सामाजिक कार्यों का बखूबी निर्वहन करते रहना। जिसके फलस्वरूप वर्ष 2016को महामहिम राष्ट्रपति के करकमलो द्वारा नाज़िया को जीवन रक्षा पदक v2016को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया था। सन 2017को महामंत्री द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार भी मिला। नाज़िया के इन्हीं साहसिक कार्यों के लिये पुलिस महानिदेशक  ने नाज़िया को आगरा का विशेष पुलिस आधीक्षक घोषित किया गया। नाजिया को अबतक विभिन्न संथाओं से 40पुरुस्कार मिल चुके है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision