Latest News

शनिवार, 31 मार्च 2018

*डिप्टी पड़ाव स्थित दक्षिणेश्वर् बाल हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

30/3/2018

कानपुर:-कहते है कलयुग में एक ही देव जीवित है जिन्हें भगवान राम ने अजर अमर होने का वरदान दिया था। इस युग में केवल बजरंगबलि ही ऐसे देवता है जो अजर अमर है। बजरंग बलि जिन्होंने अपना पूरा जीवन श्री राम व माता सीता की सेवा में बिता दिया । आज भी बजरंगबलि जहां भी है वहां राम के नाम की माला जपते होंगे।

इसी कड़ी में आज पूरे भारत में भगवान बजरंगबलि का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव । आज डिप्टी पड़ाव स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर में विशाल जनसमूह के साथ सुन्दरकांड का पाठ हुआ इस अवसर  में पुरुष महिला बच्चे बुजुर्ग सभी ने जय श्री राम व जय हनुमान के उदघोष लगाये। सुन्दरकांड  में शामिल लोगों के लिये प्रसाद व भोग की उचित व्यवस्था की गयी। जन्मोत्सव की शुरुआत श्रंगार.व अखंड ज्योति से की गयी। तदुपरांत सुन्दरकांड का पाठ हुआ। अंत में प्रभु के मंगल गीतों का गायन हुआ। राजेश शुक्ला एंड पार्टी द्वारा सुन्दर कांड व भजनो की प्रस्तुति की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision