01/04/2018
-----------------------
रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ इस्लाम खान
एस पूर्वी अनुराग आर्या के निर्देशन में रेल बाजार थाने को मिली बड़ी सफलता
सर्विलांस टीम व पुख्ता जानकारी से मिली बड़ी सफलता
कानपुर:-कानपुर शहर से रोजाना हजारों ट्रक विभिन्न प्रकार का माल लेकर कई राज्यों के लिये निकलते है। सभी ट्रकों की जांच कर पाना पुलिस के लिये चुनौति भरा काम होता है।पर फिर भी पुलिस की सतर्कता कभी कभी नये आयाम बना लेती है।
गत रात रेल बाजार थाने व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली कई दिनों की मेहनत व एस पी पूर्वी अनुराग आर्या का निर्देशन काम आया। गत रात सी.ओ.डी क्रासिंग से रात 10बजे एक ट्रक में 90किलो 100ग्राम गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये गंजा प्लास्टिक के दानो के नीचे छिपा कर ट्रक नम्बर D.L1G.C 4018से विशाखापटनम से नोयडा जा रहा था। पुख्ता जानकारी व सटीक संचालन की वजह से पुलिस को ये उपलब्धी प्राप्त हुई। पकड़े गये आरोपियों के नाम क्रमशः 1-प्रेम पल पु़त्र महेश चन्द्र निवासी कायम गंज जिला फरुखाबाद
2-राहुल सिंह पु़त्र रमेश सिंह निवासी कायम गंज जिला फरुखाबाद3-ज्ञान सिंह पु़त्र शोभा सिंह निवासी उत्तरी पूरा बिल्हौर कानपुर नगर है।
बड़े शहरों में बढ़ती नशे की मांग के चलते रोजाना हजारों किलो मादक पदार्थ एक राज्य से दूसरे राज्यों को इसी प्रकार दूसरे माल में छिपाकर भेजा जाता है जिसकी जानकारी कई बार पुलिस को नहीं हो पाती ऐसे में पुलिस को दूसरे राज्यों से आने जाने वाले ट्रकों को गहनता से जांचने की व्यवस्था करनी चाहिये और हाँ विशेष तौर पर सरकारी रोडवेज़ बसों में लदने वाले अवैध माल पार्सल को भी नियमित चेक करना चाह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें