कानपुर देहात- 24 मार्च 2018-संवाददाता दिग्विजय सिंह
राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण का चुनाव मतदान कार्य जनपद कानपुर देहात में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।531 मतदाताथे जिनमें से 417 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग मतदान किया जनपद में यह पहला मतदान था इसके पूर्व जनपद के अधिवक्ता कानपुर नगर में मतदान करने जाते थे जनपद के सोलह महिला अधिवक्ता मतदाताओं को सम्मिलित करते हुये कुल पांच सौ इकत्तीस मतदाता थे जिसमे कल दो महिला मतदाताओं को मिलाते हुए कुल दो सौ दस मत पड़े वही आज दो मतदाताओं को मिलाते हुए कुल दो सौ सात मत पड़े।कानपुर देहात के इस हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजू पोरवाल ने बताया कि मतदान बेहद शान्ति पूर्ण रहा उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में अकबरपुर अधिवक्ता समिति का विशेष योगदान रहा ।राजू पोरवाल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में कार्यालय जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के वरिष्ठ लिपिक उमेश चन्द्र शर्मा व जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर देहात से अमरनाथ यादव व मुकेश खन्ना का सहयोग प्राप्त हुआ।बताया कि आज दो मतदाताओं के पास मतदान के पूर्व प्रक्रिया में राज्य विधिक परिषद द्वारा जारी पहचान पत्र न लाने की स्थिति में एकीकृत बार एसोसिएशन की सक्षम पहचान पर मताधिकार की अनुमति दी गई उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विशम्भर सिंह यादव,लाल मोहम्मद, उदयवीर सिंह गौर,रमा कटियार व अवध बिहारी के सहयोग के साथ ही अकबरपुर अधिवक्ता समिति अध्यक्ष दिलीप यादव, महामन्त्री मदन मोहन शुक्ला अपनी पूरी अधिवक्ता समिति के साथ सहयोग देते रहे वहीं एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कटियार,महामन्त्री शशिभूषण सिंह चौहान, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, सुरेन्द्र पाल शर्मा,विशाल सचान,रामदेव सिंह,संजय सिसोदिया आदि रहे।सिविल बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मतदाता सूची में सुप्रीम कोर्ट व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के तहत उन्हीं वकीलों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने वेरीफिकेशन फार्म भरा है और नियम 40 का इंशदान जमा किया है तथा आल इंडिया बार एक्जामिनेशन पास किया है।जितेन्द्र चौहान ने बताया कि 25 सदस्यों के चयन के लिए प्रत्येक पांच वर्ष में होने वाले इस बार के चुनाव के लिए अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजाराम यादव को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें