Latest News

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

आज उर्सला में होम्योपैथी के जनक डाक्टर  हैनीमैन के जन्म दिन को होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया गया

10/04/2018
-----------------------
रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ विशाल शर्मा

कानपुर:-आज उर्सला अस्पताल में होम्योपैथी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीनियर डाक्टर'  डाक्टर विजय पाल यादव ने जानकारी दी की आज से 263वर्ष पहले होम्योपैथी के जनक डाक्टर हैनीमैन का जन्म 1755 को जर्मनी में हुआ था। आज उनके जन्मदिन को होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। होम्योपैथी के विषय में जानकारी देते हुए डाक्टर विजय पाल यादव ने बताया होम्योपैथी चिकित्सा जगत की बहुत पुरानी पद्धति है और बड़ी से बड़ी असाध्य बीमारी का इलाज होम्योपैथी में सम्भव है.सन 1790 में जब डाक्टर हैनीमैन साहब होम्योपैथी की किताब मटेरिया मेडिका को इंग्लिश से जर्मन भाषा में रूपांतरित कर रहे थे तब होम्योपैथी पद्धति का आविष्कार हुआ। होम्योपैथी के जनक का कहना था होम्योपैथी बीमारी को नहीं बल्कि मनुष्य को स्वस्थ रखने का काम करती है। आज की भाग दौड़ भरी कार्यशैली में होम्योपैथी चिकित्सा हर व्यक्ति के लिये सेक्योर पद्धति है। इस अवसर पर उर्सला अस्पताल की महिला डाक्टर सुनीता यादव ने महिलाओं के लिये होम्योपैथी सरल चिकित्सा प्रणाली है। उर्सला अस्पताल में रोजाना 150से 250मरीज देखें जाते है और सभी के लिये सारी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision