रिपोर्ट :-अमित कश्यप के साथ मोहित पांडेय
- कानपुर:-कहते है जब चुनाव आते है तो सारे उमीदवार घर घर जाकर नाक रगड़ कर पैर छूकर अपने मतदाताओं को लुभाते है। सारे दुखदर्द दूर करने की कसमें खाते नहीं थकते पर जैसे ही ये लोग चुनाव जीत जाते है। मिस्टर इंडिया बन जाते है फिर जनता इनके घर के चक्कर लगा लगा कर एक प्रतिष्ठित कम्पनी के खड़ाऊं तक घिस देती है। पर इनके माथे पर इतनी गर्मी होने के बावजूद पसीना नहीं आता।
मामला वार्ड नम्बर 106अंतर्गत आने वाले सुतरखाने का है जहां स्टेशन की ओर जाने वाले तिराहे पर एक पथ प्रकाशक (लाइट )लगी है जो तीनों ओर जाने वाले रास्तों को प्रकाशित करता था। पर गत कई दिनों से ये लाइट खराब है जिसकी सूचना क्षेत्रीय सभासद से लेकर नगर निगम के ठेकेदार तक पहुंचा दी गई। आज 10से 15दिन बीत जाने के बाद भी लाइट ठीक नहीं कराई गई । लाइट खराब होने के काऱण स्टेशन से आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है व लूट पाट करने वाले अराजक तत्व से भी यात्रियों को खतरा व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें