पनकी में बीजेपी ने मनाया 39वां स्थापना दिवस
- कानपुर 7 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के सी ब्लाक में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने 39वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री सतेन्द्र पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी के नीति व कार्यों के बारे में और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्य हुये उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा की और जनमानस को बताया। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डा0 पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के बारे में लोगों को बताया गया। इस मौके पर प्रदीप पचौरी, ललित उपाध्याय, संजीव द्विवेदी, मनोज भटनागर, राम यस गुप्ता, पनकी विकास मोर्चा के अध्यक्ष एस के शुक्ला, सीमा त्रिपाठी, करूणा सिंह, बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता एवं तमाम वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें