Latest News

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

गर्मी आते ही कानपुर मे पड़ा सूखा पानी की समस्या विकट


2/4/2018
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप

कानपुर:-
*पानी रे पानी तेरा रंग कैसा*
पानी जो हर जीव के लिये अतिआवश्यक वस्तु है जिसके बगैर हर वर्ग का व्यक्ति फिर वो  चाहे अमीर हो या गरीब पानी के बगैर जीवित नहीं रह सकता।गर्मी का आगाज होते ही पानी की मांग भी बढ़ जाती है।अब अगर पानी की किसी को किल्लत हो जाये तो उसका पानी के लिये आवाज उठाना लाजमी है। आज कानपुर की कई बस्तियां है जहां पानी की सुचारू रूप से सप्लाई नहीं की जा रही। इसी के चलते लगातार एक सप्ताह से पानी की किल्लत से जूझती लाल डिग्गी की जनता में  आक्रोश व्याप्त है । इसी आक्रोश के चलते क्षेत्रीय जनता ने आज हंगामा किया । पानी की जायज मांग लेकर कटोंमेंट बोर्ड से शिकायत की पर बोर्ड ने इसमें क्षेत्रीय सभासद की जवाबदेही की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।जवाबदेही चाहे जिसकी हो पर पानी पर हर व्यक्ति का हक है और पानी के लिये आवाज उठाना कोई गलत बात नहीं। चुनाव के पहले लम्बी लम्बी बातें करने वाले पार्षद अब किस बिल में छिपकर बैठे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision