Latest News

रविवार, 15 अप्रैल 2018

अवैध वसूली करने पर यात्रियों ने टीटीयो को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

15/04/2018
------------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
कानपुर सेंट्रल में टीटीयो का आतंक

अवैध वसूली करने पर यात्रियों ने टीटीयो को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

कानपुर:-जहां एक ओर कानपुर सेंट्रल को बड़े अधिकारी पुरुस्कार से नवाज रहे है। वही टिकट चेक करने वाले टी टी यात्रियों से अवैध वसूली करने में लिप्त है। 

यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ यात्रियों को गोरखपुर की तरफ जाना था इसलिये वो राप्ती सागर से यात्रा कर रहे थे सभी यात्रियों के पास टिकट भी थे फिर भी पहले दो टी टीयो ने यात्रियों से टिकट दिखाने को कहा यात्रियों ने उन्हें टिकट दिखाया तो टी टी साहब ने ये कहते हुए यात्रियों से अतिरिक्त पैसों की मांग की की ये टिकट किसी और रूट का है तो यात्रियों ने कहा हमें इस विषय में जानकारी नहीं थी फिर हमारे पास टिकट तो है।इसके बाद टी टी ने यात्रियों के आधार कार्ड मांगे पर हर यात्री आधार कार्ड तो लेकर नहीं चलता और फिर कौन सा आरक्षित टिकट थी जो आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। जब यात्रियों ने टीटीयो को पैसे देने से इनकार कर दिया तो टी टी जबरन यात्रियों को जेल में बंद करने की घुडकी देने लगे जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो टी टी ने यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया। ये देख अन्य यात्री बौखला गये और फिर क्या था यात्रियों ने टीटीयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक एक टी टी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। ऐसी घटनायें कोइ नई नहीं है स्टेशनों में इन टीटीयो की अवैध उगाही जगज़ाहिर है ये टी टी गरीब और अनपढ़ यात्रियों को ही अपना शिकार बनाते है। और इस सब में कहीं न कहीं जी आर पी .आर पी .एफ दोनों की मिलीभगत रहती है। वो कहते है न बकरे की मां कब तक खैर मनायेगी एक न एक दिन गर्दन पर तलवार चलेगी जरूर आज यही कहावत यात्रियों ने चरितार्थ कर दी। अब देखना है इस वाक्ये से टी टी क्या सबका लेते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision