Latest News

रविवार, 15 अप्रैल 2018

भारत भ्रमण जैसी कई मांगें रखी

 धाम धर्मशाला में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गीत गाकर की गई। सम्मेलन में आये गणमान्य सदस्यों को फूलों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।


संगठन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सरकार से वन रैंक वन पेंशन की सुविधा देने, 65 वर्ष से 75 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ पेंशनरों की पेंशन में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने तथा राशिकरण की धनराशि 12 वर्ष में बहाल करने, छोटी-छोटी बीमारियों पर 2 हजार रुपये का मासिक भत्ता देने, अन्य राज्यों की तरह परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा 2 वर्ष में एक बार भारत भ्रमण जैसी कई मांगें रखी। सम्मेलन में आये लोगों द्वारा अंत मे राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।


इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर निगम, मयंक श्रीवास्तव, गोपीलाल गुप्ता, हरि सिंह राजपूत, देवदत्त त्रिपाठी, श्री नारायण गुप्ता, बी० के० निगम, रामखिलावन विश्वकर्मा, राजेश कुमार बाजपेयी, अवधेश कुमार मिश्रा, छोटे लाल साहू, हरि निगम व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision