Latest News

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

पनकी में शराब ठेका खुलने पर क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन 

पनकी में शराब ठेका खुलने पर क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर 11 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार).  पनकी थाना क्षेत्र के बी ब्लाक में स्थित शिक्षा संस्थान और केनरा बैंक के बगल में शराब ठेका खुलने पर विकास मोर्चा व क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शराब ठेका को हटाने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है।

विकास मोर्चा की प्रदेश प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि शिक्षा संस्थान और बैंक के बगल में खुली शराब ठेके की दुकान के विरोध में कानपुर डीएम को ज्ञापन दिया था। जिसके चलते बुधवार को एसीएम-7 पी सी श्रीवास्तव ने मौके पर आकर निरीक्षण किया। और शिक्षा संस्थान के बगल में बनी शराब ठेके को मानक के विपरीत पाया। एसीएम -7 ने शिक्षा संस्थान के बगल में शराब ठेके की दुकान को जल्द से जल्द हटाने का आश्वासन दिया है। विरोध करने में प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, रागिनी सिंह प्रदेश उपाध्याय, महामंत्री सुरेंद्र सिंह,  प्रदेश महामंत्री प्रदीप राजपूत,  प्रदेश प्रवक्ता उमेश भार्गव, जिला मंत्री रितिका भार्गव, जिला मंत्री शालिनी सिंह,  कल्याणपुर विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल दुबे, राज कनौजिया एवं शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision