Latest News

रविवार, 22 अप्रैल 2018

गरीबों की सरकार का दावा करके सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भाजपा का ईमानदार व मेहनत से कमाने वाला आर.एस.एस.कार्यकर्ता परेशान



गरीबों की सरकार का दावा करके सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भाजपा का ईमानदार व मेहनत से कमाने वाला आर.एस.एस.कार्यकर्ता परेशान
कानपुर  दिग्विजय सिंह

  तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक व मुख्यमंत्री के कारनामों की खबरें आज चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं पर कुछ ऐसी खबरें भी आ रही है जो एक बार फिर से भाजपा के नेताओं को हिलाकर रख देगी दरअसल मामला है कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड का जहां पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कैंटीन की व्यवस्था की गई है और इन कैंटीन को ठेकेदारों के माध्यम से संचालित किया जाता है इसी कैंटीन में एक छोटी सी दुकान का ठेका लिए हुए पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि हमारा ठेका पराग दूध  से उत्पादक सामानों की बिक्री का है बावजूद इसके विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हम को तीन बार नोटिस भेज चुके हैं और ठेका समाप्त करने की धमकी दे रहे है जबकि पूरे बस स्टैंड में अनियमितताओं का ताता लगा हुआ है और मानकों को ताक पर रखते उनका संचालन अवैध तरीके से खुलेआम किया जा रहा है हद तो तब हो गई जब एक बड़ी कैंटीन का अमीर ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से 10*8 की दुकान को टट्टर से बनाकर उसमें चाय व बन मक्खन का काम अवैध तरीके से शुरू कर दिया गया है अधिकारी व कर्मचारी इस दुकान के सामने निकलते वक्त काला चश्मा लगा लेते है ।

कौन है पुरुषोत्तम साहू ???

पुरुषोत्तम साहू की माने तो पुरुषोत्तम साहू आर एस एस का कट्टर सिपाही है और लगातार भा.ज.पा. और आर.एस.एस.के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और वर्तमान अधौगिक मंत्री सतीश महाना के साथ राम मन्दिर के मुददे पर जेल भी जा चुका है ।

 दुकानदार फोन नंबर   _8382011312

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision