Latest News

रविवार, 22 अप्रैल 2018

सरकार के आदेशों की अवेहलना करते रोडवेज़ परिवहन निगम के परिचालक

रिपोर्ट:-अमित कश्यप मोहित पांडेय के साथ शरद यादव

सरकार के आदेशों की अवेहलना करते रोडवेज़ परिवहन निगम के परिचाल

अवै माल तो लादते है पर दिब्यांगो को नहीं देते बसों मे जगह

कानपुर:-इन दिनों झककटी बस स्टैंड विवादो का केंद्र बना है।बस स्टैंड परिसर में अनेकों प्रकार की असुविधाओं का तांता लगा है और जिम्मेदार अपने कमरों में बैठे ए सी कूलर का मजा ले रहे है। चालक परिचालक बसों को अपनी निजी सम्पत्ति समझ बैठे है इसीलिये बसों में मनमाने तरीके से अवैध माल ढोना और खुद मोटी रकम कमाकर सरकार को रोजाना लाखों का चूना लगाना और यात्रियों के साथ अभ्रदता करना इनका रोज का काम हो गया है ।
इसी कड़ी के चलते गत दिनों एक परिचालक ने एक दिब्यांग को बस में बैठने से केवल इस लिये मना कर दिया क्योंकि दिब्यांग परिचालक से अपना हक मांग रहा था जो उसे उत्तर प्रदेश सरकार ने छूट के तहत मुफ्त यात्रा का अधिकार दिया है। आज काफी संख्या में दिब्यांगो ने इकट्ठा होकर आरोपी परिचालक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रबंधक से ये मांग की कि जो परिचालक दिब्यांगो से बुरा व्यवहार करता है उसे तत्काल निलम्बित  किया जाये और उत्तर प्रदेश की हर बस में दिब्यांगो के  बैठने के उचित व्यवस्था की जाये       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision