Latest News

बुधवार, 23 मई 2018

प्लास्टिक के बर्तन फैला रहे है कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी

रिपोर्ट:- मनीष गुप्ता
धड़ल्ले से होटलों में हो रहा प्लास्टिक के ग्लासों का उपयोग

कानपुर:-सरकार देश की जनता के लिये कितनी फिक्रमंद है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जायेगा के चंद पैसे बचाने के लिए चाय के होटल तथा छोटे-मोटे कैंटीन का संचालन कर  रहे लोग आम जनता को किस तरह  बीमारी  बांट रहे हैं। कैंसर जैसी अनेक बीमारियों को ₹5 से ₹7 रुपये की चाय के साथ आपतक पहुंचा रहे है । अगर आप भी प्लास्टिक का उपयोग अपने खाने तथा पीने में करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें अगर आप किसी छोटे-मोटे रेस्टोरेंट तथा होटल में चाय तो जरूर पीते होंगे तथा आपने अपने क्षेत्र के आसपास की छोटी बड़ी हलवाई की दुकान में गर्म दूध का भी सेवन किया होगा अपनी सेहत बनाने के लिए क्योंकि दूध बहुत ही फायदेमंद है शरीर को सुंदर तथा स्वस्थ बनाने के लिए पर  शायद आपको ये नहीं पता होगा कि जिस सड़ी प्लास्टिक में आप चाय तथा दूध का सेवन करते हैं वह आपके तथा आपके परिवार के लिए व  आपकी सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक है । गर्म चीजों से घुलता हुआ जहर  आपकी सेहत के लिए बेहद ही  नुकसान तथा खतरनाक साबित हो सकता है जानकारी के अनुसार हमारे क्षेत्र वासी श्री धर्मेंद्र सिंह  चाय वाले ने हमको बताया कि कुछ चंद पैसों के लालच में दुकानदार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं चाय के गिलास 18 रुपए के 80 से 100 के बीच में पैकिंग में निकलते हैं तथा 60  रुपये का 100 मिट्टी वाला हुंडा हमको बैठता है  जो की मंहगा बैठता है इसलिए दो पैसे की लालच में कुछ दुकानदार अपने  कस्टमरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।  तथा अपने क्षेत्र में गंभीर बीमारी को बाट रहे हैं आइए अब हम आपको बताते हैं की प्लास्टिक उपयोग करने से किन किन बीमारी से गुजरना पड़ सकता है डिस्पोजल गिलास में उपस्थित केमिकल जो कि आपकी दिमाग की सक्रियता पर बुरा असर डालते हैं तथा इसका मोम शरीर में हो जाता है दाखिल कई सारे डिस्पोजल गिलास की कटिंग मोम से की जाती है जो कि गरम पदार्थ डिस्पोजल गिलास में पढ़ने के बाद वह मोम घुल जाती है जो कि हम लोगों के खानेपीने में वह  हम लोगों के शरीर में प्रवेश कर जाती है जो कि हम लोगों की सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है। 

 *डायरिया व कैंसर होने का खतरा*

 तथा वातावरण के लिए भी नुकसान दायक है जो कि इन से पेड़ पौधे पानी मिट्टी वायु तथा छोटे-बड़े जानवरों के लिए भी काफी ज्यादा नुकसानदायक है इसलिए प्लास्टिक के थैले तथा खाने पीने की सामग्री प्लास्टिक में बिल्कुल न ले । 

*अखबार के कागज पर भी खाने का न करें उपयोग*

सरकारी निर्देशानुसार कोई भी होटल या ठेले वाला खाने पीने की सामग्री अखबार में नहीं बेच सकता । क्योंकि अखबार में जो छपाई होती है वो काफी विषैली डाई से की जाती है अब अगर आप निरंतर अखबार के कागज में खाने का उपयोग करते है उस खाने में डाई के अंश खाने के साथ शरीर में प्रवेश कर जाते है जो काफी घातक हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision