Latest News

सोमवार, 21 मई 2018

हॉस्पिटल में भर्ती होने के बावजूद      उन्नाव सांसद डॉ साक्षी महाराज कर रहे है अपने संसदीय कार्य ।।



कुछ दिन पूर्व उन्नाव आते वक्त हुई थी तबियत खराब ।।

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

हम आप को बताने जा रहे है भारत के ऐसे सांसद जो हर वक्त अपने तीखे तेवरों से चर्चा में रहते है लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ी बात होती आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करना जो उन्नाव सांसद डॉ साक्षी महाराज को देखने को मिला जो की पिछले कई दिनों से दिल्ली के यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट है और अस्वस्थ होने के बावजूद भी  अस्पताल से ही उन्नाव की तमाम समस्याओं का निस्तारण कर रहे है जिससे उसके उन्नाव लोकसभा में किसी को दिक्कत का सामना न करने  पड़े ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision