रिपोर्ट:-अमित कश्यप शरद यादव के साथ इस्लाम खान
दवा लेने जा रहे युवक को 20-25लोगों ने घेर कर बेल्टों से पीटा
कानपुर:-28मई
मामला कल रात 8:30बजे का है आसिफ नाम का युवक बाबूपुरवा स्थित अपने घर से दवा लेने निकला था रास्ते पर ही 20-25लोगों ने उसे बुरी तरह लाठी डंडों व बेल्टों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। क्षेत्रीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित युवक की जान बची प्रत्यक्षदर्सियो व पीड़ित के अनुसार पीट रहे युवकों में से एक के पास कट्टा था जिसकी बट आसिफ के मुंह में मारी गयी जिसकी वजह आसिफ के मुंह से खून आने लगा। हद तो तब हो गयी जब आसिफ को उसके साथी बाबूपुरवा थाने लेकर पहुंचे और पुलिस ने उल्टा आसिफ पर लड़की बाजी का आरोप लगा कर एप्लीकेशन लेने से इनकार कर दिया। फिर कई बार चिरौरी विनती करने के बाद एप्लीकेशन लेने को तैयार हुए पर यहां भी पुलिस ने चार एप्लीकेशन फाड़ने के बाद 5वी एप्लीकेशन अपने हिसाब से लिखवाई मामला ये था की आसिफ ने पहले एप्लीकेशन में कट्टे वाली बात लिखी थी और पुलिस कट्टे वाली बात लिखने को मना कर दिया।पुलिस ने आसिफ को 8:30से रात 12बजे तक थाने में ही बैठाये रखा आसिफ के अनुसार उसका मेडिकल रात 12बजे के बाद कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें