बाबूपुरवा थाना नहीं करता कानून का पालन
NLC चौकी प्रभारी ने फाड़ी IGRS शिकायत
कानपुर:- बाबूपुरवा थानांतर्गत आने वाली एन.एल.सी चौकी के प्रभारी खुद करा रहे एक मकान पर कब्जा। किरायेदारी के प्रकरण में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सिविल मामले को दबा रही है।
वाह री पुलिस, अब लगता है सारे मामलों का निस्तारण पुलिस स्वयं थानों और चौकियों पर ही कर लेगी। अदालतें तो दिखावे के लिए बचीं हैं। न कोई वकील, न कोई जज, फैसला ऑन द स्पॉट।
आखिर कब तक पुलिस यूं ही पीड़ितों को परेशान करेगी ?कब ऐसे पुलिस वालों पर कार्यवाही होगी ?
NLC चौकी प्रभारी ने फाड़ी IGRS शिकायत
कानपुर:- बाबूपुरवा थानांतर्गत आने वाली एन.एल.सी चौकी के प्रभारी खुद करा रहे एक मकान पर कब्जा। किरायेदारी के प्रकरण में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सिविल मामले को दबा रही है।
मामला 130/281अजीत गंज के रहने वाले विकास शर्मा का है, विकास ने किरायदार द्वारा अवैध निर्माण कराने और विरोध करने पर गुंडई करने के खिलाफ आई जी आर एस के द्वारा शिकायत की थी, जिसका नम्बर (40016418017573) है। पर एनएलसी चौकी इन्चार्ज ने मौके पर आकर उल्टा दबंगों का साथ दिया और सुविधा शुल्क ले कर उनको बेरोकटोक निर्माण करवाने को कहा। शिकायत पत्र की कॉपी दिखाने पर ये कह कर आईजीआरएस कम्प्लेन फाड़ दी की ये सब कम्प्लेन वो नहीं मानते और मकान का निर्माण स्वयं खड़े होकर कराने लगे ।
वाह री पुलिस, अब लगता है सारे मामलों का निस्तारण पुलिस स्वयं थानों और चौकियों पर ही कर लेगी। अदालतें तो दिखावे के लिए बचीं हैं। न कोई वकील, न कोई जज, फैसला ऑन द स्पॉट।
आखिर कब तक पुलिस यूं ही पीड़ितों को परेशान करेगी ?कब ऐसे पुलिस वालों पर कार्यवाही होगी ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें