रिपोर्ट:-जुनैद खान
कानपुर :-हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज एलनगंज में टेफ्को कालोनी के मकानों में रह रहे हज़ारों लोगों को 24 घंटे में मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया । एलन गंज में चारों तरफ मची है अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है । अचानक हाईकोर्ट से आये इस फैसले से वहाँ के रहने वाले हजारों लोगो की बेचैनी बढ़ गई है, । वहाँ के हजारों लोगों को ये समझ ही नही आ रहा कि ये क्या हो गया ।सबसे बड़ी समस्या उनके लिए ये है कि आखिर इतने कम समय में वो अपने रहने का कहीं और इंतिज़ाम कैसे करेंगे,, और ये एक बहुत ही बड़ा सवाल है। क्योंकिें वहां रहने वालों में बूढ़ी औरतें ,आदमी , लड़कियां और छोटे छोटे बच्चे आखिर जाएंगे तो कहाँ जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें