कानपुर देहात: 19 मई 2018 (अमित राजपूत) सहकारी बैंकों की भूमिका किसानों को कृषि उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन- उर्वरक,बीज,कृषि रक्षा रसायन/उपकरण,कृषि यन्त्र आदि हेतु अल्पकालीन ऋण तथा कृषि पर आधारित उद्योग सेवा एवं व्यवसाय आदि प्रयोजनों के लिये मध्यकालीन ऋण सुलभ कराने मे अग्रणी है,और इसमें चुने हुए प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।यह बात अधिवक्ता अन्जनी कुमार कटियार जिला सहकारी बैंक कानपुर का निदेशक चुने जाने पर,भोगनीपुर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही।अन्जनी कटियार की विजय पर वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया ने कहा अन्जनी कटियार की जीत किसानों की सुखद आशाओं की जीत है ऐसे में अन्जनी कटियार के दायित्व किसानों के प्रति और अधिक बढ़ जाते हैं,क्यो कि बैंकों द्वारा किसानों को उनकी उपज,के वैज्ञानिक भंडारण तथा विपडन आदि की सुविधा उपलब्ध करने के साथ-साथ आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु वित्त पोषण की ब्यवस्था भी करनी होती है।स्वागत से अभिभूत अन्जनी कटियार ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा अपने कार्यो से जनउपेक्षाओ में खरे उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ मिश्रा,महामन्त्री मुलायम सिंह,भोगनीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामन्त्री नरेश सिंह, समाप्त लाल यादव,राम सिंह यादव,कल्याण सिंह, सुरजीत सिंह,महेन्द्र सिंह,अजय श्रीवास्तव,वी पी सिंह,गौरांग शुक्ला, कीर्ति सिंह सचान व योगेन्द्र सचान आदि लोग उपस्थित रहे l
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें