Latest News

शनिवार, 19 मई 2018

सेंट्रल स्टेशन है या है चिड़ियाघर


रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित

कानपुर :-19मई'  हम बात कर रहे है भाजपा सरकार के हाईटेक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की जो स्टेशन कम और चिड़ियाघर ज्यादा लग रहा है। जहां आपको इंसानों के साथ
*योगी जी की*
प्यारी गाय माता.व अन्य जानवर जैसे सांड देवता .भैरव की सवारी कुत्ते .हनुमान जी की सेना यानी बंदर और तो और मंद बुद्धि भिकारी जो कभी भी किसी भी यात्री को घातक नुकसान पहुंचा सकता है। देखिये रेलवे पटरी पर किस तरह आवारा जानवर घूम रहे है और उसी पटरी पर ट्रेन भी आ रही है। अब ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो जाये तो रेलवे अधिकारियों का क्या वो तो सरकारी कमरों में आराम से ए .सी .का लुत्फ ले ही रहे है।

*ऐसे हाल तब है जब आज DRM साहब का आगमन स्टेशन परिसर में हुआ*

लगता है अब स्टेशन परिसर में DRM साहब के आगमन पर ये सारे जानवर एकजुट होकर DRM साहब का स्वैग से स्वागत कर रहे है । क्या DRM साहब को स्टेशन में घूम रहे ये आवारा जानवर दिखाई नहीं दिये ?हो सकता है न दिखाई दिये हो क्योंकि जब भी स्टेशन परिसर में कोई बड़ा मंत्री या अधिकारी आता है तो सारे कर्मचारी स्टेशन को यूं चमका देते है मानो रेलवे स्टेशन में हमेशा यूं ही सफाई रहती है। आज भी वही हुआ जैसे ही DRM साहब के आने का वक्त हुआ सारे कर्मचारियों ने डंडे उठाकर स्टेशन से सारे जानवर हांक दिये लेकिन कुछ जानवर छुप गए  DRM साहब का दीदार करने के लिए  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision