Latest News

सोमवार, 25 जून 2018

सांसद के निर्देष पर उनके निजी सचिव एवं किसान नेता अशोक कटियार ने मिट्टी प्रयोगशाला का दौरा किया


उन्नाव :- मोदी सरकार जहाँ किसानों और उसकी खेती की देखरेख के लिए तमाम योजना ला कर भारत को पुनः एक कृषि प्रधान देश बनाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है वही उनके पार्टी के सांसद भी ऐसी तमान योजनाओं को धरातल में लाना चाहते है जिससे किसान के साथ ही उसकी मिट्टी की आयु  बढे और जो हालत किसानों की पिछले दशक में इतनी ख़राब हुई थी वो भविष्य में ख़राब न हो पाये क्यों की जब 2014 में मोदी सरकार आयी है उससे पहले ऐसी कोई भी योजना धरातल में नही आ सकी थी जिसके कारणवश अन्नदाता पर  जीवन पर गहरा असर पड़ा था अब उसको देखते हुए मोदी सरकार ने अपने सांसदों को भी ऐसी तमाम योजनाओं को धरातल में लाने के लिए सख्त निर्देश दे रखे है ।। अब देखने होगा की ऐसी योजनाओं का लाभ  अन्नदाता को मिल पायेगा की नही ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision