लुधियाना (पंकज गोबिद)
-17 जून,
-17 जून,
रविवार को दो अलग अलग सडक़ हादसों में पांच लोगों के घायल हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार नाभा-मालेरकोटला रोड़ गांव दोदा के नजदीक सुबह करीब सवा पांच बजे अखबार बांटने वाली एक वैन खड़े ट्रक में जा लगने से वैन चालक, कंडक्टर व दो अन्य सवारियां पीयूष व रोबिन वासी मोहल्ला करतापुरा नाभा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नाभा लाया गया बिगड़ती हालत देख कर रोबिन को छोड़ बाकी को घायलों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस संदर्भ में नगर कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष जोगिंदरपाल तुली ने बताया कि रोबिन व पीयूष उनके रिश्तेदार लगते है दोनों नौजवान अमृतसर के लिए नाभा से निकले थे रोबिन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि पीयूष के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसका इलाज लुधियाना के डीएमसी मेंं करवाया जा रहा है जबकि वैन के चालक व कंडक्टर को गंभीर चोटें लगने के कारण पटियाला रैफर कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरी घटना भी इसी जगह की है जहां एक स्वीफट कार चालक की कार सडक़ से फिसलने के कारण वृक्ष
से जा टकराई जिसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। सदर पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें