17-6-2018(पंकज गोबिद)
हवालातियों पर केस दर्ज
सैंट्रल जेल में हवालाती की हत्या
के मामले में साथीहवालातियों पर केस दर्ज
लुधियाना सैंट्रल जेल में एक हवालाती प्रकाश की हत्या के मामले में पुसिल ने उसके दो साथी हवालातियों पर केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि लुधियाना सेंट्रल जेल में एक हवालाती द्वारा दूसरे हवालाती का कत्ल करने का मामला सामने आया था। मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई थी। जबकि आरोपियों हवालाती की पहचान दीपक दलिया व सोमनाथ के रूप में हुई है। इनमें से सोमनाथ जेल से जमानत पर छूट चुका है, जबकि दीपक को पुलिस ने काबू कर लिया है। मामला सोमवार की दोपहर का है। इसी जेल में बंद चोरी के केस में प्रकाश सोमनाथ व दीपक जो पहले से ही आपस में साथी थे। तीनों बाहर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और पिछले दो महीनो से जेल में बंद थे। आपस में चोरी के समान की हिस्सेदारी को लेकर जेल की बैरक में झगड़ा हो गया। जेल सुपरीटेंडेंट शमशेर सिंह बोपाराय के मुताबि$क सोमनाथ बैरक की बाहर निगरानी देता रहा और दीपक पे प्रकाश के सिर पर रॉड मारी और फिर उसका अपनी ही टी-शर्ट को रस्सी बनाकर प्रकाश का गला दबाकर उसका कत्ल कर दिया। लेकिन इस पुरे मामले को जेल प्रशासन ने मीडिया से छुपाकर रखा और प्रकाश का शव सिविल अस्पताल में रखवा दिया और कहा गया की वह बीमारी के कारण गिर गया पर बाद में जब अब जाकर जब डॉक्टरों ने चार दिन बाद प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया तो उसमें हत्या का खुलसा हुआ। इस बारे जब जेल सुपरीटेंडेंन शमशेर सिंह से सवाल किया गया कि जेल में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद दो हवालातियों ने कैसे $कत्ल को अंजाम दिया तो उन्होंने कहा कि उनकी जेल में मुलजिमों की कमी है और कैदियों की गिनती जायदा है। जेल मंत्री को लिख कर दिया हुया है और जल्द सुरक्षा बढ़ाई जा रहा ही है। साथ ही कहा कि इस कत्ल के मेल में आरोपी पर 302 का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें