Latest News

मंगलवार, 19 जून 2018

बढ़ता जा रहा है आए दिन शहर में अतिक्रमण नजारा कुछ इस तरीके से है

कानपुर न्यूज़ 19 जून 2018

 बढ़ता जा रहा है आए दिन शहर में अतिक्रमण नजारा कुछ इस तरीके से है

कानपुर सेंट्रल से परेड जाने वाली मुख्य कलेक्टरगंज रोड,एक्सप्रेस रोड जिसका नजारा इतना भयानक होता है कि बाहर शहर से आए हुए लोग सोचते हैं निकले कहां से और साथ ही अन्य रास्तों पर जाने वाले  राहगीरों को रोज भीषण जाम से जूझना पड़ता है वही दूसरी तरफ व्यापारियों की गाड़ियां रोड पर आड़ी-तिरछी खड़ी होती है जिसके कारण आए दिन रोड पर भीषण जाम लगता है व्यापारियों द्वारा किया जाने वाला रोड अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके फलस्वरूप राहगीरों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है शहर में आए दिन अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है जो की केवल गरीबों के लिए होते हैं देखा जाए तो बड़े-बड़े  नेता व्यापारी अपनी दुकानदारी अपना क्षेत्र साफ कराने के लिए क्षेत्राधिकारी,केडीए,नगर निगम,ट्राफिक उनके सर का दर्द बन जाते हैं क्या इन व्यापारियों के लिए कोई भी नियम और कानून नहीं बनाया गया है अगर बनाया गया है तो फिर बादशाहीनाका,नयागंज,मेस्टन रोड नवीनमार्केट,परेड,पी रोड व जी टी रोड के ऊपर ट्राफिक की गाड़ियां क्यो नहीं चलती क्यो एस पी ट्राफिक रहते हैं मौन क्या करती हैं नगर के थाने की फोर्स क्या यह थाने इन व्यापारियों द्वारा बिके होते हैं व्यापारियों के प्रति क्षेत्र वासियों का कहना है इन व्यापारियों की मोटी कमाई होने के कारण एक-एक दुकानदार 4 से ₹5000 महीना देता है थानेदारों को, अतिक्रमण के कारण शहर के अस्पतालो मे जाने मे मरीज को दिक्कत होती है रोड पर आस-पास जाने कितनी एंबुलेंस रास्ते मे फंस जाती हैं जिसके कारण अस्पताल पहुंचने से पहले थम जाती हैं मरीज की सांसें,सूत्रों की माने तो शासन,प्रसाशन को
भी जाता है इसका पैसा क्या शासन और प्रशासन कभी शहर वासियों को इस अतिक्र
मण से निजात दिला पाएगा या खाली ऐसे ही खाना पूर्ति होती रहेगी या हमेशा शहरवासी ऐसे ही जाम से जूझते रहेंगे

2 टिप्‍पणियां:

  1. इसमे जनरल गंज,नौघरा,और बिरहाना रोड का नाम भी जोड़ लें

    जवाब देंहटाएं
  2. इसमे जनरल गंज,नौघरा,और बिरहाना रोड का नाम भी जोड़ लें

    जवाब देंहटाएं


Created By :- KT Vision