Latest News

मंगलवार, 19 जून 2018

मरीज को सरकारी अस्पताल में घुसकर मारा प्रधान के दबंगों ने


आज कानपुर देहात मे एक बार फिर गिनोनी हरकत हुई है फिर बना विवाद का कारण जमीन का एक टुकड़ा ये घटना है 

दिनांक 17-06-2018 की ग्राम गहरा राय पुर कानपुर देहात थाना शिवली का जहां पर एक जमीन का टुकड़ा जबरन हथियाने का मामला सामने आया है ये घटना सुबह 10 बजे की है पीड़ित केशव s/o पहलू ये अपने घर पे थे वही कुछ लोगो ने केशव के घर पर हमला कर दिया वही मौके पर मौजूद केशव की भतीजी प्रियंका ने बीच बचाव किया हमला वरो ने केशव को लाठी,डंडे,सरिया जो भी मिला उसी से केशव के मारने लगे और मारने के बाद उसकी भतीजी प्रियंका राजपूत के साथ छेड़छाड़ शुरू करदी लड़की के विरोध करने पर हमला वरो ने उसकी एक ना सुनी और वह बचाव के लिए गुहार लगाती रही लोगो द्वारा बताया गया कि गाँव के प्रधान जिनका नाम चंद्र शेखर है जो कि गाँव के काफी प्रभाव शील व दबंग नेता है जिनके साथ प्रताप,राणा, बाला जी, कल्लू, अगनु, छुन्ना ने लड़की को मारा पीटा व कपड़े तक फाड़ दिए व धमकाया जिसकी पास के थाने मे सूचना दी गयी प्रधान की दबंगई के चलते पीड़िता की गुहार सुनाई नहीं दी थाने मे काफी समय होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर ले ली व तहरीर केअधार पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और जिसमे चंद नाम हटवाने का दबाव बनाया व घटना क्रम को गोल मोल करके तहरीर लिखवाया गया पीड़िता के परिजन आनन फानन मे उर्सला अस्पताल कानपुर नगर मे भर्ती कराया दिनांक 17-06-2018 को जहा पर केशव का इलाज हो रहा था आज दिनांक 19-06-2018 को उर्सला अस्पताल परिसर के अन्‍दर वॉर्ड नंबर NB-1 मे केशव अपना इलाज करवा रहा था वही गाँव के कुछ लोग पुरुष वॉर्ड मे आगए उन लोगो की मनसा केशव व उनके परिजनों को मारने की थी दबंगयीओं ने गाली गलोच की जिसपर वॉर्ड के अन्य मरीजों के परिजनो ने इसका विरोध किया तो दबंगआई वहा से भाग निकले जिससे कि पीड़ित काफी भयबीत हो गया था इस घटना की सूचना उर्सला पुलिस चौकी को दी गयी वहा पर भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं की गयी मामले को गोल मोल कर दिया गया पीड़िता की माने तो ये गाँव के वही दबंग लोग है जिन्होने केशव व उसकी भतीजी प्रियंका के ऊपर गाँव मे हमला किया था सूत्रो की माने तो ये गाँव के प्रधान चंद्रशेखर व प्रताप की मिली भगत से इस घटना को अंजाम दिया गया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision