Latest News

गुरुवार, 21 जून 2018

डी.ए.वी.कालेज में यू .पी बटालियन कीं टीम ने मनायाअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 54 यू पी बटालियन के एन सी सी कैडेट्स ने योगा कर इस पर्व को सफल बनाया । बताते चलें माननीय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वस्थ भारत की मुहिम पर 21 जून 2015 से योगा का पर्व देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे मनाया जाने लगा ।
गुरुवार को योग दिवस पर 54यू पी बटालियन के एन सी सी कैडेट्स ने योगा कर इस पर्व को सफल किया । योग के इस पर्व पर एन सी सी के एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर मेजर आनंद मिश्रा , सूबेदार मेजर एम ए नायडू , ए एन ओ सुनीत अवस्थी प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी मानवेन्द्र सिंह  ने भी भाग लिया । सूबेदार मेजर एम ए नायडू ने बताया कि हमारी बटालियन के 1600 कैडेटस ने अलग अलग 11 जगहों पर योग दिवस का पर्व मनाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision