Latest News

गुरुवार, 21 जून 2018

खंबे से टकराई एसयूवी 100 फुट दूर जा पलटी

21 Jun. 2018( पंकज गोबिद) 

वीर पैलेस के पास हुआ हादसा, भगत सिंह नगर निवासी चालक को मामूली चोट आई 
लुधियाना : चंडीगढ रोड पर वीर पैलेस के पास तेज रफ्तार गाड़ी बिजली के खंबे से जा टकराई।  भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि कार 100 फुट दूर जाकर पलट गई। कार सवार युवक को मामूली चोट आई है जानकारी के अनुसार भगत सिंह नगर निवासी अरूण कुमार चंडीगढ से अपनी एसयूवी गाड़ी से सवार होकर लौट रहा था ढाई बजे जैसे ही वह वीर पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी सड़क पर लगे लोहे के बिजली के खंबे से टकरा गई ओर सौ फुट दूर जाकर पलट गई  हादसे मे गाड़ी के चालक अरुण को मामूली चोट आई है जबकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, खंबा भी टूट गया खंबा टूटने से वीर पैलेस के पीछे के पूरे एरिया की लाइट चली गई पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision