रूरा/ कानपुर देहात/ पढ़ोगे
लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब । उक्त बात पुराने जमाने की हो चुकी हैं आज के जमाने में खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य मनोरंजन के साथ साथ खेल कोटे में नौकरी के रास्ते भी खुलते हैं तथा पदक जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र का सम्मान बढ़ता है ये विचार ब्लॉक प्रमुख झींझक रेनू शर्मा ने पंडित ओम प्रकाश शर्मा महाविद्यालय रूरा में तीन दिवसीय ग्रेपलिंग कुश्ती के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में कही। आगे उन्होंने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने कहा था कि ईश्वर ने संसार की रचना खेल खेल में ही की है। प्रशिक्षक के रूप में ग्रेपलिंग एसोसिएशन कानपुर के महासचिव व इंटरनेशनल रेफ्ररी सुनील चतुर्वेदी ने बच्चों को कुश्ती के दांव डबल लेग टेक डाउन, उन्हीं के साथ पधारे महासचिव कानपुर देहात विनीत सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव दोनों इंटरनेशनल रेफरी ने बच्चों को फुल माउंट,हैंड लाक,चोक दांव लगाकर प्रतिद्वंदी को पराजित करना सिखाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उक्त विद्यालय के प्रबंधक बब्बन शर्मा ने ग्रेपलिंग के बच्चों को हर संभव सुविधा देने का बचन देते हुए कहा कि हमारे जैसे विशाल देश को ओलंपिक में छोटे देशों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करके अधिकाधिक अंतर्राष्ट्रीय पदक लाकर देश का गौरव बढ़ाना होगा। कार्यक्रम को बउआ त्रिवेदी,लेफ्टिनेंट विवेक कुमार पाण्डये,शुभम् त्रिवेदी,हरी नारायण पाठक ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार दीक्षित ने किया इस कार्यक्रम में आशुतोष मिश्रा, कोमल,सत्यम दीक्षित ,सौरभ कुशवाहा,अंजलि,आकांक्षा,शान्या,सरला ,किरन, प्रियंका, मिनाक्षी,विक्रम सिंह, अनन्या,साहित सवा सौ से अधिक लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें