Latest News

शनिवार, 23 जून 2018

नए डीएम साहब का कानपुर आते ही बड़ा धमाका

कानपुर रेलवे स्टेशन में पडा़ वाणिज्य कर विभाग का छापा
 रिपोर्टर दिग्विजय सिंह मो 90 44548961
आज कानपुर शहर के घंटाघर मे स्थित रेलवे स्टेशन में पार्सल विभाग में एकाएक पड़ा छापा,G S T  विभाग की टीम ने मारा छापा, छापे में  डिपार्टमेंट के रविकांतं ,एडीएम सिटी और एडिसनल मजिस्ट्रेट 2  भी रहे।छापामारी के दौरान पकड़े गये माल का ना ही कोई बिल था और ना ही कोई डिटेल थी वहीं दूसरी ओर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2,4,7 व अन्य प्लेटफॉर्म को भी चेक किया गया वही कालिंद्री एक्सप्रेस के माल के डिब्बे भी खुलवाई गए जिसमें भी कुछ माल जप्त किया गया वही वार्ड सी गाड़ी में होजरी का माल मिला जो कि बिना पर्चे का था। इस छापेमारी के दौरान रेलवे अधिकारी ने किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला ।जीएसटी अधिकारी   का कहना था की गहन जांच पड़ताल के बाद पान मसाले व अन्य माल को बचाने के लिए नेताओं का फोन आने लगा  गलत तरीके से बुक किया जाता है जैसे पान मसालों को स्वीट सुपारी के नाम से बुक किया जाता है ये गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है जब इसकी जानकारी जीएसटी अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस पर जांच-पड़ताल की जाएगी और और जब पूछा गया पकड़े गए माल की कीमत कितनी होगी 50 लाख से ऊपर  करोड़ों के  आसपास बताई अगर जीएसटी अधिकारी इतना ही सक्रिय रहे तो वह दिन दूर नहीं जब अपना देश और देशों के मुकाबले होगा लेकिन क्या करें  और सरकारों के मुकाबले  इस सरकार में भी अधिकारी तो वही है आदत जो पड़ गई है आराम करने की वह  ना जाएगी तुम चाहे जितना चिल्ला लो  30 मई को कमिश्नर आवास में बैठक की गई थी जहां पर पान मसाला गुटखा तम्बाकू को अति संवेदनशील दर्शाया गया था जब वह मामले की जानकारी जिलाधिकारी को हुई तभी छापेमारी की भूमिका बताई गई।अब देखना ये है कि पार्सल विभाग का इन गलतियों की जिम्मेदार कौन होगा।    



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision