पब्लिक स्टेटेमेंट न्यूज़ की रिपोर्ट ।
कानपुर:- जहाँ भारत में अब महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात करी जाती है वही महिलाओ में अत्यचार के मामलो में बढ़ावा हुआ है ऐसा ही ताज़ा मामला कानपुर में प्रकाश में आया है जहाँ सिवान रेलवे स्टेशन में इलेक्टिशन के पद में कार्ययत अशोक कुमार ने सविता को अपने झांसे में इस कदर फसा के रखा की उसका 10 वर्षो तक शोषण करता रहा और अब सेवानिर्वत्त होने पर अकेले कानपुर आ गया जब कानपुर में आ कर सबिता ने अशोक कुमार की खोजबीन की तो उसे अशोक कुमार की पहली पत्नी की जानकारी हुई तब पीड़ित महिला ने अशोक कुमार से मिलने की कोशिश की तो अशोक कुमार के घर वालो ने उसे ये कह कर भगा दिया कि यहाँ से भाग जाओ हम पुलिस को खरीद लेंग और उल्टा तुम्हारे ऊपर कार्यवाही करवा देंगे ।पीड़ित महिला ने बताया कि वह चार दिन से कानपुर की सड़को में भटक रही है और निरंतर सम्बंदित थाने में चक्कर लगा कर परेशान हो रही है लेकिन अभी तक अधिकारियो की तरफ से अशोक कुमार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें