Latest News

सोमवार, 11 जून 2018

घि‍स गये उंगली के निशान, राशन कैसे मिलेगा श्रीमान

कानपुर 11 जून 2018. सरकार द्वारा जनता की सहूलियत के लिये बनवाए गए आधारकार्ड से गरीब बुजुर्ग महिलाएं इन दिनों बेहद परेशान हैं। गरीब महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी राशन न मिल पाने की है, उनके घिसे हुये हाथों की उंगलियों के निशान न मिल पाने से समस्‍या खड़ी हो रही है। कई ऐसे घर हैं जो केवल सरकारी राशन से अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण संभव कर पाते हैं, लेकिन सरकार की बनाई गई आधार कार्ड की सुविधा गरीबों को और भी परेशानी में डाल रही है। 

जानकारी के अनुसार महिलायें जब राशन लेने जाती हैं तो उनको घंटों लाईन मे लगना पड़ता है, वजह है सर्वर न मिलना। कई बार आधारकार्ड लिंक न होने पर परिवार के सदस्यों का विवरण कट जाता है और राशन मिलना बंद हो जाता है जो महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बन गई है। महिलायें अपने घर का काम काज छोड़कर राशनदारों की दुकान या फिर कार्यालय के दिन भर चक्कर लगाती रहती हैं। कई लोगों के आधारकार्ड न होने पर राशन ही मिलना बंद हो गया है। 

महिलाओं का कहना है कि सरकार बताये कि गरीब परिवार क्या खाएं और कैसे जीवन यापन करें ?? वो गरीब परिवार जिसके पास रोजगार नहीं है खाने के लिए राशन नहीं है तो आधारकार्ड कैसे बनवाए अगर वो आधारकार्ड बनवाता भी है तो उसके हाथों की उंगलियों के निशान न मिल पाने से आधारकार्ड बनना कैंसिल हो जाता है, आधारकार्ड और सरकारी राशन नहीं मिल पाता है। अब एैसे हालात में गरीब परिवार कैसे खाएंगे और कैसे जिएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision