12000 हज़ार प्रति वर्गगज की भूमि को 100 प्रतिवर्ग गज की दर से विक्रय कर समस्त बैनामे एक ही व्यक्ति के सगे संबंधी को पंजीकृत कर किया बेनामी संपत्ति का कृत्य ।।
पब्लिक स्टेटेमेंट न्यूज़ की खास रिपोर्ट ।।
भारत सरकार बड़े -बड़े आयकर चोरो को रडार में लेकर आयकर वसूलने का कार्य तेज़ी से कर रही है वही आयकर चोरी करने वालो की भी लंबी कतार लगी है जो आयकर चोरी के साथ ही बेनामी संपत्ति का कृत्य कर रहे है और ऐसे व्यक्ति आज भी आयकर की रडार से काफी दूर है
हम आप को अपनी पड़ताल में कानपुर की सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति के सचिव जो रामपुराम श्याम नगर 22 a मकान में रहता है और उसने प्रबंधकीय कमेटी के साथ मिलकर 12000 रुपये प्रतिवर्ग गज की भूमि को 100 प्रति वर्ग गज की दर से विक्रय कर के करोड़ो रुपयों की आयकर चोरी का कृत्य किया लेकिन आप को सुन कर हैरानी होगी की करोड़ो रुपयों की आयकर चोरी करने के बाद भी कोई कार्यवाही आयकर विभाग की तरफ से नही गयी है जिसे देख कर आयकर विभाग द्वारा की जा रही तमाम कार्यवाही पर सवाल पैदा करते है ।सूत्रों के मुताबिक करोड़ो रुपयों की आयकर चोरी करने वाला सचिव ने समस्त बैनामे एक ही व्यक्ति के सगे संबंधी एवं उसके गांव के व्यक्तियों को कर के बेनामी संपत्ति का भी कृत्य किया । अब देखना होगा इस समिति सचिव के साथ ही अन्य कितने व्यक्तियों के ऊपर आयकर विभाग का डंडा चलेगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें