Jun20,2018 पंकज गोबिद
घायल को सीएमसी में भर्ती कराया
घायल को सीएमसी में भर्ती कराया
लुधियाना महानगर में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदिहाड़े अत्यंत व्यस्त व्यावसायिक इलाके कलगीधर रोड में चार अज्ञात युवक जानी मानी कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर को गोली मार कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने पत्रकारों को बताया कि हेरीसन कपड़े के डिस्ट्रिब्यूटर त्रिलोचन सिंह चढ्डा जिनका कलगीधर रोड पर चढ्डा स्टोरज के नाम से आफिस है, में दोपहर के समय तीन युवक कार में आए जबकि एक बाहर खड़ा था। इनमें से एक व्यक्ति ने चढ्डा की टांग ने गोली मारी है। जिस प्रकार से गोली मारी है, इससे आशंका है कि उनका मकसद हत्या करने की बजाये डराने का था। लूटपाट कोई नहीं हुई है। इस बारे में सीआईए व डीसीपी (इंस्वेटिगेशन) व अन्य अधिकारी जांच कर रहे है । अंदर से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है व आसपास के एरिया को देखा जा रहा है। पुलिस को कुछ क्लू भी मिले है। रङ्क्षजश या अन्य मामले के बारे में पूछने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है। घायल को सीएमसी में भर्ती करवाया गया तथा उनकी हालत ठीक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें