हम बात कर रहे है वार्ड नम्बर 76हरबंस मोहाल क्षेत्र के 62चेक की जहां की गालियां व नालियां कूड़े से भरी पड़ी है और पार्षद जी मस्त है। अमित मेहरोत्रा नाम के पार्षद जी जो चुनाव के पहले तो भारी भरकम वादे जनता से करते है और जब वाकई काम करने समय आता है तो पार्षद जी लोगों की बातों को अनसुना कर देते है। जबकि बरसात का वक्त नजदीक है इस समय तो नाली नाले की प्रोपर साफ सफाई होनी चाहिये । पर चुनाव के पहले बड़ी बड़ी बातें करने वाले नेता चुनाव जीतने के बाद सुस्त क्यों हो जाते है । पार्षद जी की कार्यप्रणाली की वजह से क्षेत्रीय लोगों को गंदगी के दंश को झेलना पड़ रहा है । गंदगी की वजह से महामारी होने की भी पूरी सम्भावना है।खैर इससे पार्षद जी का कोई सरोकार नहीं उनकी तो नेतागिरी अब चमक ही गयी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें