Latest News

गुरुवार, 28 जून 2018

परिवाहन विभाग की बसें हैं जुगाड़ डॉट कॉम


कानपुर उत्तर प्रदेश परिवाहन की मनमानी से चल रहा हैं परिवाहन विभाग के अंदर उन बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कंडम कि हालत में है और जो हजारों व लाखों किलोमीटर पहले ही चल चुकी हैं इन बसों की हालत बद से भी बदत्तर होती है इन वाहनों को परिवाहन विभाग फिर से ठीक ठाक करा कर उसकी डेटिंग पेंटिंग करके ठोक पीट कर उसे फिर रोड पर दौड़ा दिया जाता हैं इन पुरानी चली हुई बसों की हालत को ऊपरी दिखावे से ठीक करके यात्रियों के नजरिये में नई बना दी जाती हैं जिसके लिए परिवाहन विभाग सरकार से मोटी रकम वसूलता हैं यह बसे देखने में तो ठीक लगती हैं लेकिन अंदर से इसके सारे पूर्जे खराब होतें हैं जिससे चालक और यात्रियों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है और लापरवाही के चलते लोगो की जान चली जाती हैं देखा जाए तो अभी हालही में ही फजलगंज डिपो जो आगरा से कानपुर आ रही थीं जो कि वह भी कंडम हालत में थीं जिसका ब्रेक खराब होने के कारण चालक बस को नहीं संभाल पाया और बस की ट्रक में जाकर भिड़ंत हो गई जिससे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कई मुसाफिर घायल हों गए और कई मौके पर ही दुघर्टना का शिकार हों गए क्यों ऐसी बसों को परिवाहन विभाग चलवाता हैं और मासूम लोगो की जिंदगी से खेलते हैं सरकार ऐसी कंडम की हालात में रही बसों को चलने देती हैं जान बूझ कर भी बस परिवाहन अधिकारी से संपर्क सूत्र भी नहीं होतें हैं और ना ही आपातकालीन दुर्घटना होने पर बस में चिकित्सा के कोई साधन रखे होते हैं किसी किसी बसों के शीशे और कुर्सियाँ भी टूटी फूटी होती हैं और आज के युग में यातायात के साधनों से सरकार लाखों करोड़ो रुपये आर्जित करता हैं फिर भी ऐसी बसों को परिवहन विभाग के अधिकारी पास करके कालाधन कमाते हैं और जिसके कारण बसें दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं कब बस परिवहनों पर सुधार होगा कब सफर कर
ने में लोग बेफिकर रहेंगे उन्हें किसी भी दुर्घटना के ना होने का भय होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision