Latest News

गुरुवार, 28 जून 2018

दाल मंडी सबस्टेशन के कर्मियों की लापरवाही आयी सामने

मौत को दावत देता हुआ खंभे से लटकता हुआ बिजली का तार ।।

कानपुर:- छापेमारी और उगाही करने में माहिर दालमंडी सबस्टेशन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है इस ही सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाला इलाका हरबंशमोहल के 62/80  के पास मौत को दावत देने के लिए खंभे से लटकता हुआ बिजली के तार सड़क में पड़ा है बिजली विभाग के अधिकारी छापेमारी करने और जनता से उगाही के लिए कभी रात में तो कभी तड़के सुबह छापेमारी कर के आम जनता से मोटी रकम वसूलते है परंतु  हम आपको अपनी खबर में जो फोटो दिखा रहे है उसे देख कर आप खुद चकित रह जायेंगे और जरा सोचिए अगर कोई इंसान या जानवर इस बिजली के तार में पैर रख दे तो उसका क्या होगा अगर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि होती है तो क्या बिजली विभाग इसका जिम्मेदार होगा ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision